Rajasthan Crisis: Congress ने कहा-आरोपी MLAs को बचा रही BJP, Gehlot सरकार बहुमत में | वनइंडिया हिंदी

2020-07-18 1,877

Rajasthan Congress chief Govind Singh Dotasra on July 18 reacted on Special Operations Group team’s visit to Manesar on July 17. He said, “Rajasthan Special Operations Group (SOG) team was made to wait by BJP Government's Haryana Police until the MLAs inside the resort (in Manesar) were moved out.”

राजस्थान कांग्रेस प्रमुख के पद से बर्खास्त होने के बाद पायलट की जगह लेने वाले गोविंद सिंह डोटासरा ने मीडिया को संबोधित करते ये आरोप लगाया कि बीजेपी शासित हरियाणा में पुलिस ने विद्रोही विधायकों को भागने में मदद की थी जब राजस्थान पुलिस शुक्रवार को उनकी तलाश में आई थी. उन्होंने दावा किया कि राजस्थान एसओजी को बीजेपी सरकार की हरियाणा पुलिस ने तब तक इंतजार करने के लिए तैयार किया जब तक कि मानेसर में रिसॉर्ट के अंदर के विधायकों को गुप्त दरवाजे से बाहर नहीं निकाला गया.

#AshokGehlot #SachinPilot #VasundharaRaje #oneindiahindi